नानी संग सिलाई करती दिखीं यंग टि्वंकल, सेलेब्स ने दिए ये रिएक्शन

ट्विंकल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें वे अपनी नानी बेट्टी कपाड़िया के साथ नजर आ रही हैं. बेट्टी डिंपल कपाड़िया की मां हैं. ट्विंकल और बेट्टी इस तस्वीर में सिलाई करते हुए देखी जा सकती हैं. सोशल मीडिया पर ये तस्वीर काफी वायरल हो रही है.


पूर्व एक्ट्रेस, लेखक और अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और वे अक्सर तमाम मुद्दों से जुड़े पोस्ट्स सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें वे अपनी नानी बेट्टी कपाड़िया के साथ नजर आ रही हैं. बेट्टी डिंपल कपाड़िया की मां हैं. ट्विंकल और बेट्टी इस तस्वीर में सिलाई करते हुए देखी जा सकती हैं. सोशल मीडिया पर ये तस्वीर काफी वायरल हो रही है. बता दें कि कुछ समय पहले ही ट्विंकल की नानी बेट्टी का निधन हुआ है.


फैंस के साथ ही साथ इस तस्वीर पर कई सेलेब्स ने भी कमेंट्स किए हैं. आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा कि वे बेहद खूबसूरत हैं. इसके अलावा सिकंदर खेर और शेफाली शाह जैसे सितारों ने भी इस तस्वीर पर क्यूट कमेंट्स किए हैं. गौरतलब है कि ट्विंकल ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत साल 1995 में फिल्म बरसात से की थी. इसके बाद वे जान, जुल्मी, बादशाह, इंटरनेशनल खिलाड़ी जैसी कई फिल्मों में नजर आई थीं. हालांकि ट्विंकल का एक्टिंग की तरफ रुझान नहीं था और कुछ साल के बाद उन्होंने इस प्रोफेशन को छोड़ दिया था. उन्होंने इस बात को माना था कि स्टार किड होने के चलते उन पर सफल होने का अतिरिक्त दबाव था.